भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईद-उल-अज़हा पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्यौहार त्याग, बलिदान और आपसी विश्वास का संदेश देता है। यह त्यौहार भाईचारे को सुदृढ़ बनाने की प्रेरणा देता है।
भोपाल। भोपाल जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के उद्देश्य से 288 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें से भारत सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 216 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 72 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।
भोपाल। एमपी ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने निमाड़ क्षेत्र में अपनी ट्रांसफारमेशन क्षमता में बढ़ोत्तरी करते हुए 220 के व्ही सबस्टेशन जुलवानिया में 160 एमव्हीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के कार्य को 16.20 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया है। इससे 220 के व्ही सबस्टेशन जुलवानिया की क्षमता बढ़कर 403 एमव्हीए की हो गयी है तथा बड़वानी जिले की ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 2019 एम व्ही ए की हो गयी है।
भोपाल। संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने "आनंद के धाम जय श्री राम" प्रतियोगिता के 40 सफल परीक्षार्थियों के समूह को शुभाशीष देते हुए अयोध्या के लिए रवाना किया। मंत्री सुश्री ठाकुर ने मानस भवन में सभी परीक्षार्थियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। परीक्षार्थी समूह राजा भोज हवाई अड्डे से हवाई जहाज से प्रयागराज पहुँचेगा और वहाँ से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगा।
भोपाल। वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि अनुसूचित जाति-जनजाति वर्गों के लिए विभिन्न विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का एक जगह संग्रह होना चाहिए। इससे उनको मिलने वाले लाभ का विश्लेषण करने में सभी विभाग को आसानी होगी। श्री देवड़ा ने कहा कि राज्य सरकार इन वर्गों के आर्थिक विकास के लिये प्रतिबद्ध है और इसके लिये बजट की कोई कमी नहीं है।
भोपाल। प्रदेश में विमुक्त, घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु समुदायों के उत्थान और उनके हितों के लिये चलाई जा रही योजनाओं के बेहतर तरीके से क्रियान्वयन के लिये बेस लाइन सर्वे कराया जा रहा है। इस कार्य के लिये इस वर्ष के विभागीय बजट में 2 करोड़ 34 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है।
भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बिजली की ट्रिपिंग कम करने के लिये हर संभव कदम उठाये जाये। ट्रिपिंग में कमी नहीं आने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में 33 एवं 11 के.व्ही. फीडरों पर विशेष ध्यान दें।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश को प्रदान की गई दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका आभार माना है।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन पर भोपाल महापौर मालती राय ने हवाई अड्डा स्थित एयर कार्गो टर्मिनल पर उनकी आत्मीय अगवानी की। प्रधानमंत्री मोदी का पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मुरलीधर राव, सुमित पचौरी, भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, ने भी स्वागत किया।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आंवला, आम और नीम के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ दूरदर्शन केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ न्यूज रीडर मुकेश बंसोड़े ने अपनी विवाह वर्षगांठ पर पत्नी विजयलक्ष्मी बंसोड़े तथा पुत्री गार्गी बंसोड़े के साथ पौध-रोपण किया। हरियाली पर केन्द्रित गीत के साथ पौध-रोपण किया गया।